उप्र: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी का विरोध, बलात्कार पीड़िता ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

By भाषा | Updated: June 24, 2021 16:09 IST2021-06-24T16:09:01+5:302021-06-24T16:09:01+5:30

UP: Opposition to BJP candidate for the post of District Panchayat President, rape victim writes letter to President | उप्र: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी का विरोध, बलात्कार पीड़िता ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

उप्र: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी का विरोध, बलात्कार पीड़िता ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

उन्नाव (उप्र), 24 जून उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा औरास द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित जाने का विरोध करते हुए मांखी बलात्कार पीड़िता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

इसके साथ ही, पीड़िता ने भाजपा नेतृत्व से सिंह के बजाय किसी अन्य को प्रत्याशी बनाने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले के मांखी इलाके की रहनेवाली युवती ने वर्ष 2017 में उन्नाव की बांगरमऊ सीट से भाजपा विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। दिल्ली की एक अदालत ने दिसंबर 2019 में इस मामले में सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

पीड़िता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बृहस्पतिवार को भेजे गए पत्र में उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी अरुण सिंह को कुलदीप सिंह सेंगर का खास बताते हुए अपने पिता की हत्या और जुलाई 2019 में खुद के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे की घटना का आरोपी बताया है। पीड़िता ने पार्टी नेतृत्व से अरुण के बजाय किसी और को प्रत्याशी बनाने का अनुरोध किया है।

इस बीच, भाजपा के जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत ने बलात्कार पीड़िता के आरोपों को गलत ठहराया।

रावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति हैं। पीड़िता के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि सिंह को कई मामलों में क्लीन चिट भी मिल चुकी है और हो सकता है कि पीड़िता की यह मांग विपक्षियों की साजिश हो।

युवती ने टेलीफोन पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "भाजपा और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वैसे तो आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की बात करती है, लेकिन मेरे मामले में सरकार ने मेरे पिता की हत्या व मेरे साथ रायबरेली में घटित घटना में नामजद आरोपी को जिला पंचायत अध्यक्ष का अपना प्रत्याशी घोषित किया है।"

पीड़िता ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार कुलदीप सिंह सेंगर का अब भी साथ दे रही है।’’

भगवा पार्टी ने जिले के नवाबगंज ब्लॉक के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख एवं औरास द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।

पीड़िता ने कहा, ‘‘अगर अरुण सिंह को चुनाव में जीत मिली तो मेरी जान को खतरा और बढ़ जाएगा। पार्टी और सरकार से मेरी मांग है कि अरुण सिंह का टिकट वापस लेकर किसी अन्य को प्रत्याशी घोषित किया जाए।’’

उसने यह भी कहा कि उसके चाचा पुलिस हिरासत में हैं और पैरोल की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुलदीप सिंह के प्रभाव की वजह से पैरोल नहीं मिल पा रहा है और घर में किसी पुरुष सदस्य के न होने से बहनों की शादी रुकी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Opposition to BJP candidate for the post of District Panchayat President, rape victim writes letter to President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे