उप्र: एक कंपनी के अधिकारियों ने चोरी के संदेह में तीन कर्मचारियों को बंधक बनाया, मारपीट की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 11:12 IST2021-11-01T11:12:09+5:302021-11-01T11:12:09+5:30

UP: Officers of a company took three employees hostage, beat them up on suspicion of theft | उप्र: एक कंपनी के अधिकारियों ने चोरी के संदेह में तीन कर्मचारियों को बंधक बनाया, मारपीट की

उप्र: एक कंपनी के अधिकारियों ने चोरी के संदेह में तीन कर्मचारियों को बंधक बनाया, मारपीट की

नोएडा (उप्र), एक नवंबर नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के अधिकारियों ने चोरी करने के संदेह में तीन कर्मचारियों को कथित तौर पर बंधक बनाकर, उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-58 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को बताया कि सेक्टर-59 स्थित ‘पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ के प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह और अन्य अधिकारी देवेंद्र ने कंपनी में काम करने वाले सनी, विशाल और मनोज से कुछ सामान चोरी होने के मामले में पूछताछ की। तीनों ने चोरी करने से इनकार किया तो, कथित तौर पर उन्हें एक कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद कर्मचारियों ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने दिलबाग सिंह और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी एक अन्य कर्मचारी की पुलिस तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Officers of a company took three employees hostage, beat them up on suspicion of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे