ओवैसी ने किया बीजेपी पर हमला, बोले- भैंस-बकरी चोरी में आजम खान जेल में तो अखिलेश पर कार्रवाई क्यों नहीं

By आजाद खान | Updated: December 13, 2021 11:02 IST2021-12-13T10:58:33+5:302021-12-13T11:02:02+5:30

ओवैसी ने इस रैली में पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी बरसे और कहा कि सरकार अखिलेश यादव को बचा रही है। उन्होंने पीएम मोदी और अखिलेश के रिश्तों पर भी सवाल उठाए।

up news owaisi target bjp pm modi and yogi says sp akhilesh yadav why out azam khan jailed | ओवैसी ने किया बीजेपी पर हमला, बोले- भैंस-बकरी चोरी में आजम खान जेल में तो अखिलेश पर कार्रवाई क्यों नहीं

ओवैसी ने किया बीजेपी पर हमला, बोले- भैंस-बकरी चोरी में आजम खान जेल में तो अखिलेश पर कार्रवाई क्यों नहीं

Highlightsएआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने आजम खान के जेल जाने पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि सरकार अखिलेश यादव पर कोई कार्वाई नहीं करती है, लेकिन आजम खान को जेल भेजती है। ओवैसी ने यूपी में मुस्लिम डिप्टी सीएम होने की मांग की है।

भारत: उत्तर प्रदेश में चुनाव के मौसम फिर से गरमा रहा है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। ऐसे में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि भैंस और बकरियों की चोरी में आजम खान जेल में हैं तो अखिलेश यादव बाहर क्यों हैं? ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपका और पीएम मोदी का क्या रिश्ता है, इस पर आप आम लोगों को जवाब दें। इस चुनावी माहौल में सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में ओवैसी पीछे क्यों रहें। 

कुछ ऐसे साधा ओवैसी ने अखिलेश पर निशाना

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको अखिलेश यादव से इतनी ‘मोहब्बत’ क्यों हैं, ‘दूध’, ‘मलाई’ और बाकी सब कुछ खाने वाले अखिलेश यादव बाहर हैं और आजम खान जेल में क्यों हैं। ओवैसी ने सरकार और अखिलेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि छोटे मामले जैसे भैंस और बकरियों की चोरी में आजम खान को जेल में कर दिया गया है वहीं अब तक अखिलेश यादव पर कोई कार्वाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर निशाना साधा और उन्हें केवल नाम का योगी बताया। 

अगला डिप्टी सीएम मुस्लिम हो- ओवैसी ने की मांग 

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर भड़के ओवैसी ने इस चुनावी रैली के दौरान अगला डिप्टी सीएम मुस्लिम जाति के ओर से चुने जाने की बात कही है। कानपुर में हुए सीएए प्रदर्शन की बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों का कोई नेता नहीं होने के कारण ही इस प्रदर्शन में तीन मुस्लिम लड़कों को गोली मारी गई थी। इसलिए ओवैसी का कहना है कि अगला डिप्टी सीएम मुसलमानों का होगा तो मुस्लिम भी अपनी बात सरकार के सामने रख पाएंगे। 

Web Title: up news owaisi target bjp pm modi and yogi says sp akhilesh yadav why out azam khan jailed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे