UP: लखनऊ के लूलू मॉल में फिर से पढ़ी गई है नमाज, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने किया दावा, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Updated: July 15, 2022 12:20 IST2022-07-15T11:43:18+5:302022-07-15T12:20:59+5:30

Lucknow Mall Namaz: अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मामले में प्रशासन से अपील करते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

UP Namaz offered again in Lulu Mall Lucknow claims spokesperson of Akhil Bharat Hindu Mahasabhav video viral | UP: लखनऊ के लूलू मॉल में फिर से पढ़ी गई है नमाज, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने किया दावा, वीडियो वायरल

UP: लखनऊ के लूलू मॉल में फिर से पढ़ी गई है नमाज, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने किया दावा, वीडियो वायरल

Highlightsलखनऊ के लूलू मॉल फिर से नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने जारी किया है। उनका दावा है कि यहां एक अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है।

Lucknow Mall Namaz: यूपी के लूलू मॉल फिर से नमाज पढ़ने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। आजतक की एक खबर के अनुसार, इस वीडियो को अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने जारी किया है। वीडियो में दो शख्स को नमाज पढ़ते देखा जा रहा है। खबर के मुताबिक, वीडियो को जारी करते हुए चतुर्वेदी ने कहा है कि यह कोई लुलु मॉल नहीं है बल्कि लुलु मस्जिद है। हालांकि लोकमत हिन्दी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

शिशिर चतुर्वेदी का क्या है दावा

मामले में बोलते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने दावा किया है कि यह कोई मॉल नहीं है बल्कि यह एक मस्जिद है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बोला है कि यहां पर जमीन को खरीद कर अलग तरह से एक एजेंडा चलाया जा रहा है। चतुर्वेदी ने प्रशासन से अपील करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। 

इससे पहले मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर शिशिर चतुर्वेदी ने कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि अगर वहां दोबारा नमाज पढ़ी गई तो संगठन के कार्यकर्ता वहां सुंदरकांड की पाठ करेंगे। 

कल हुआ था अज्ञात लोगों पर केस दर्ज 

हालांकि इससे पहले लूलू मॉल के अधिकारियों ने नमाज वाले किसी भी वीडियो के मिलने से इन्कार किया था और यह भी कहा था कि मॉल में किसी तरह की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नहीं है। वहीं इस मामले में मॉल के मालिक द्वारा गुरुवार को केस भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्द कर लिया था। शुक्रवार को देखते हुए मॉल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। 

क्या बोले महंत राजूदास

मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने पर बोलते हुए अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरीके से वहां नमाज पढ़ी गई है, ऐसे में वह भी अगर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो ऐसा करने से उन्हें कोई रोक भी नहीं सकेगा। इस घटना को लेकर बीजेपी संसाद सतीश गौतम ने भी एतराज जताया है। 
 

Web Title: UP Namaz offered again in Lulu Mall Lucknow claims spokesperson of Akhil Bharat Hindu Mahasabhav video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे