UP: लखनऊ के लूलू मॉल में फिर से पढ़ी गई है नमाज, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने किया दावा, वीडियो वायरल
By आजाद खान | Updated: July 15, 2022 12:20 IST2022-07-15T11:43:18+5:302022-07-15T12:20:59+5:30
Lucknow Mall Namaz: अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मामले में प्रशासन से अपील करते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

UP: लखनऊ के लूलू मॉल में फिर से पढ़ी गई है नमाज, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने किया दावा, वीडियो वायरल
Lucknow Mall Namaz: यूपी के लूलू मॉल फिर से नमाज पढ़ने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। आजतक की एक खबर के अनुसार, इस वीडियो को अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने जारी किया है। वीडियो में दो शख्स को नमाज पढ़ते देखा जा रहा है। खबर के मुताबिक, वीडियो को जारी करते हुए चतुर्वेदी ने कहा है कि यह कोई लुलु मॉल नहीं है बल्कि लुलु मस्जिद है। हालांकि लोकमत हिन्दी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
What is the problem of LULU Mall Management?
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) July 15, 2022
Yesterday, an FIR was lodged for offering Open Namaz on the Mall premise & Today Morning, Another video has surfaced which is said to be of yesterday Night.
Muslim men are again offering Namaz in the video.pic.twitter.com/cXDPjcDvwS
शिशिर चतुर्वेदी का क्या है दावा
मामले में बोलते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने दावा किया है कि यह कोई मॉल नहीं है बल्कि यह एक मस्जिद है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बोला है कि यहां पर जमीन को खरीद कर अलग तरह से एक एजेंडा चलाया जा रहा है। चतुर्वेदी ने प्रशासन से अपील करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
इससे पहले मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर शिशिर चतुर्वेदी ने कड़ा एतराज जताया था और कहा था कि अगर वहां दोबारा नमाज पढ़ी गई तो संगठन के कार्यकर्ता वहां सुंदरकांड की पाठ करेंगे।
कल हुआ था अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
हालांकि इससे पहले लूलू मॉल के अधिकारियों ने नमाज वाले किसी भी वीडियो के मिलने से इन्कार किया था और यह भी कहा था कि मॉल में किसी तरह की धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नहीं है। वहीं इस मामले में मॉल के मालिक द्वारा गुरुवार को केस भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्द कर लिया था। शुक्रवार को देखते हुए मॉल की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था।
क्या बोले महंत राजूदास
मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने पर बोलते हुए अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरीके से वहां नमाज पढ़ी गई है, ऐसे में वह भी अगर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो ऐसा करने से उन्हें कोई रोक भी नहीं सकेगा। इस घटना को लेकर बीजेपी संसाद सतीश गौतम ने भी एतराज जताया है।