यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा- मंदिरों के पास सभी मस्जिदों को हट जाना चाहिए, बोले- हटने की हमारी संस्कृति नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2022 10:44 IST2022-09-16T10:37:06+5:302022-09-16T10:44:16+5:30
यूपी मंत्री ने राज्य में मदरसों के सर्वे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साथ मदरसों का संबंध सामने आ चुका है...

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा- मंदिरों के पास सभी मस्जिदों को हट जाना चाहिए, बोले- हटने की हमारी संस्कृति नहीं
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि मंदिरों के बगल से मस्जिदों को हट जाना चाहिए। संजय निषाद ने कहा कि हम हटने की नहीं बल्कि दूसरे संस्कृति के लोगों को हट जाना चाहिए।
एएनआई से बात करते हुए यूपी के मंत्री ने कहा, मैं दुबई में गया था। सड़क पर मस्जिद बनकर हट जाता है। भारत में मैंने देखा है, किस तरह से यहां धार्मिक उन्माद है। जैसे वे लोग राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, मस्जिद अलग से बनेगी वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए।
#WATCH जैसे वे लोग राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है,मस्जिद अलग से बनेगी वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए।भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए:संजय निषाद,मंत्री,UP(14.9) pic.twitter.com/jEJrchhAbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
संजय निषाद ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए। यूपी मंत्री ने राज्य में मदरसों के सर्वे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के साथ मदरसों का संबंध सामने आ चुका है और कई बार मदरसों से आतंकवादी भी पकड़े जा चुके हैं, इसलिए मुस्लिम धर्मगुरु मदरसों पर लगे दाग को धोने के लिए मदरसों के सर्वे का समर्थन करें।