उप्र विधान परिषद चुनाव : भाजपा के सात उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

By भाषा | Updated: November 11, 2020 17:51 IST2020-11-11T17:51:33+5:302020-11-11T17:51:33+5:30

UP Legislative Council Election: Seven BJP candidates filed nomination | उप्र विधान परिषद चुनाव : भाजपा के सात उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

उप्र विधान परिषद चुनाव : भाजपा के सात उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

लखनऊ, 11 नवंबर उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की कुल 11 सीटों के लिए एक दिसंबर को होने वाले चुनाव के सिलसिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्‍याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ खंड स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवनीश कुमार सिंह तथा लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उमेश द्विवेदी ने लखनऊ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले दोनों उम्‍मीदवारों ने जुलूस निकाला जिसमें प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन और बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्‍ता समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

विधान परिषद चुनाव प्रभारी और प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि विधान परिषद के चुनाव में मेरठ खंड स्नातक क्षेत्र से दिनेश कुमार गोयल व शिक्षक क्षेत्र से श्रीचन्द्र शर्मा ने मेरठ में, आगरा में आगरा खंड स्नातक क्षेत्र से मानवेन्द्र प्रताप सिंह तथा शिक्षक क्षेत्र से डा. दिनेश चन्द्र वशिष्ठ ने वहीं झांसी में विधान परिषद खण्ड स्नातक क्षेत्र से यज्ञदत्त शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा के दो उम्‍मीदवारों बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से डाक्‍टर हरि सिंह ढिल्‍लो और वाराणसी खंड स्‍नातक क्षेत्र से केदार नाथ सिंह ने मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। विधान परिषद की कुल 11 सीटों में भाजपा ने नौ सीटों पर अपने उम्‍मीदवार घोषित किये हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Legislative Council Election: Seven BJP candidates filed nomination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे