यूपी: मुआवजे की घोषणा के बाद लखीमपुर खीरी में किसानों ने आंदोलन वापस लिया, शवों के अंतिम संस्कार पर सहमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2021 15:25 IST2021-10-04T15:17:44+5:302021-10-04T15:25:21+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुए किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले चार किसानों परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

up lakhimpur kheri farmers-call-off-agitation-in-up-after-promises-of-compensation | यूपी: मुआवजे की घोषणा के बाद लखीमपुर खीरी में किसानों ने आंदोलन वापस लिया, शवों के अंतिम संस्कार पर सहमत

लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक किसानों के शव. (फोटो: ट्विटर)

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुए किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले चार किसानों परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि किसानों की शिकायत पर मामले की एफआई दर्ज कर ली गई है.

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल की हिंसा का विरोध कर रहे किसानों ने सरकार द्वारा मृतकों और घायलों के लिए भारी मुआवजे की घोषणा के बाद घटनास्थल पर धरना समाप्त करने और मृतकों का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह पुलिस के साथ एक बैठक के बाद, किसान उन चार लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए, जिन्हें कार ने कथित तौर पर कुचल दिया था. पुलिस ने आज किसानों को आश्वासन दिया है कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुए किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले चार किसानों परिवारों को 45 लाख रुपये का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि किसानों की शिकायत पर मामले की एफआई दर्ज कर ली गई है. हाईकोर्ट के रिटायर जज मामले की जांच करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई.

Web Title: up lakhimpur kheri farmers-call-off-agitation-in-up-after-promises-of-compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे