लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच कुछ अहम फैसले लिए हैं। योगी सरकार ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही शहर के होटल भी ऑनलाइन डिलिवरी के लिए ऑर्डर ले सकेंगे।
सीएम योगी ने फिलहाल प्रदेश के स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि किसनों के घर से फसल खरीदने का प्रयास होना चाहिए, जिससे कि लॉकडाउन के दौरान नियमों को बनाकर रखा जा सके।
सीएम योगी ने कहा कि हमने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है, जो यह देखेगी कि मजदूरों के बीच सामाजिक दूरियों के मानकों का पालन करते हुए लोकनिर्माण विभाग कैसे हो सकते हैं।
इसके अलावा, सीएम ने ऑनलाइन पढ़ाई की योजना को लेकर आगे की योजना बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 480 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के कुल 45 लोगों को पूरी तरह से ठीक करके छुट्टी दे दी गई है। इस बात की जानकारी राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी है।
राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम प्रति दिन 2000 नमूने एकत्र कर रहे हैं और प्रति दिन 1600 नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं। हम परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।
इसके अलावा, आगरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को जिले में कुल मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई। सभी नये मामले निजी अस्पताल पारस से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 52 तक पहुंच गयी है।
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नये संक्रमण के मामले मिले हैं। सभी संक्रमितों को पृथकवार्ड में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों को भी जानकारी जुटाई जा रही है।