UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, हर जिले में 15000 से 25000 क्षमता वाले पृथकवास केंद्र खोले जायें

By भाषा | Updated: April 28, 2020 04:47 IST2020-04-28T04:47:49+5:302020-04-28T04:47:49+5:30

इसके अलावा इन केंद्रों पर अच्छे व पर्याप्त भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।

UP Ki Taja Khabar: Big announcement of CM Yogi Adityanath amid Corona epidemic, 15000 to 25000 capacity segregation centers should be opened in every district | UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, हर जिले में 15000 से 25000 क्षमता वाले पृथकवास केंद्र खोले जायें

UP Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, हर जिले में 15000 से 25000 क्षमता वाले पृथकवास केंद्र खोले जायें

Highlightsडेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कोविड अस्पतालों और नाॅन कोविड अस्पतालों को अलग-अलग परिसरों में बनाये जाने के निर्देश दिये। पृथक—वास केंद्रों पर एनसीसी के प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैनात किए जाएं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पृथक—वास केंद्र में राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात किए जाएं। इसके साथ ही योगी ने कोविड और नाॅन कोविड अस्पतालों को अलग-अलग परिसरों में बनाये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन व्यवस्था का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि मण्डी खुले स्थानों में लगवायी जाए तथा इनमें सामाजिक मेल जोल की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। योगी ने कहा कि होम डिलीवरी में लगे लोगों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाए और प्रत्येक जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक—वास केंद्र एवं आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि पृथक—वास में रखे गये लोगों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर युक्त सूची तैयार की जाए। इसके अलावा इन केंद्रों पर अच्छे व पर्याप्त भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को निश्चित रूप से पृथक—वास में भेजा जाये और इससे पूर्व सभी श्रमिकों की मेडिकल जाँच भी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि पृथक—वास केंद्रों पर एनसीसी के प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैनात किए जाएं। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कोविड अस्पतालों और नाॅन कोविड अस्पतालों को अलग-अलग परिसरों में बनाये जाने के निर्देश दिये। 

 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Big announcement of CM Yogi Adityanath amid Corona epidemic, 15000 to 25000 capacity segregation centers should be opened in every district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे