UP Ki Taja Khabar: आज प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1510

By अनुराग आनंद | Updated: April 24, 2020 15:37 IST2020-04-24T15:37:00+5:302020-04-24T15:37:35+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर अब 1510 हो गए हैं।

UP Ki Taja Khabar: 3 new cases of corona infection have come to light in Prayagraj today, number of infected in the state was 1510 | UP Ki Taja Khabar: आज प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1510

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में 206 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं।उत्तर प्रदेश में अब तक इस बीमारी की वजह से 24 लोगों की मौत हुई है।

प्रयागराज: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। आज प्रयागराज में कोरोना के तीन नए संक्रमित मामले पाए गए हैं। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर अब 1510 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, प्रदेश में 206 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं और इस बीमारी की वजह से राज्य में 24 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, कानपुर जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 107 हो गये हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले।

ये नमूने उन लोगों के हैं जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं, यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाये गये थे। शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड—19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क के कौन कौन अन्य लोग आये, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है । कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं । 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 3 new cases of corona infection have come to light in Prayagraj today, number of infected in the state was 1510

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे