नोएडा, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
ईकोटेक- 3 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सूत्याना गांव के रहने वाले अजय पाल शर्मा के मकान में किराए पर रहने वाली लक्ष्मी की शादी चार साल पहले बिहार के वैशाली जिले के कुंदन कुमार के साथ हुई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुंदन तथा उसकी पत्नी लक्ष्मी के बीच किसी बात को लेकर बीती रात झगड़ा हो गया, जिसके चलते कुंदन ने लक्ष्मी की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया।
कुमार ने बताया कि लक्ष्मी की बहन चंदा कुमारी ने थाना ईकोटेक -3 में आरोपी कुंदन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। कुंदन की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।