उप्र उत्पीड़न मामला: अदालत ने स्कूल के दो प्रबंधकों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

By भाषा | Updated: December 25, 2021 12:40 IST2021-12-25T12:40:55+5:302021-12-25T12:40:55+5:30

UP harassment case: Court extends judicial custody of two school managers | उप्र उत्पीड़न मामला: अदालत ने स्कूल के दो प्रबंधकों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

उप्र उत्पीड़न मामला: अदालत ने स्कूल के दो प्रबंधकों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत ने दो लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में एक निजी स्कूल के दो प्रबंधकों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।

दसवीं कक्षा की दो छात्राओं का कथित तौर पर उस वक्त यौन उत्पीड़न किया गया था जब वे योगेश चौहान और अर्जुन सिंह के साथ दूसरे स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं। यह परीक्षा देने कुल 17 छात्राएं गई थीं, और परीक्षा देने जाने के क्रम में एक रात उन्हें बाहर रुकना पड़ा था।

आरोप हैं कि 18 नवंबर को स्कूल के दोनों प्रबंधकों ने उनके भोजन में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था और उनका यौन उत्पीड़न किया था।

घटना के बाद दोनों प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस में शकायत दर्ज कराई गई और देानों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश संजीव कुमार तिवारी ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत तीन जनवरी तक बढ़ा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP harassment case: Court extends judicial custody of two school managers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे