लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है।उन्होंने कहा 'योगी सरकार की अगर नीयत साफ थी तो उन्हें पहले ही रोक देना चाहिए था जबकि उन्होंने 27 दिसंबर को अपना इलाहाबाद जाने का कार्यक्रम भेज दिया था।'
उन्होंने कहा 'योगी सरकार को हमने पंद्रह दिन पहले कार्यक्रम भेजा था जिससे अगर किसी भी तरह की नाराजगी हो या प्रशासन को कुछ तैयारी करनी हो तो वे कर लें।'
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा 'इस कार्यक्रम की जानकारी 2 फरवरी को ही भेज दी गई थी यही नहीं बल्कि मंगलवार को भी प्रयागराज के लिए निकलने से पहले अपना कार्यक्रम भेजा था लेकिन उस वक्त भी कोई आपत्ति नहीं नहीं जताई गई। लेकिन जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया।'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोका गया। इसके बाद विधान परिषद में जमकर हंगामा हो गया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं के शपथ समारोह में शामिल नहीं होने देने के लक्ष्य से उन्हें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।