उप्र सरकार को जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए: प्रियंका

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:18 IST2021-09-19T16:18:02+5:302021-09-19T16:18:02+5:30

UP government should answer public's questions: Priyanka | उप्र सरकार को जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए: प्रियंका

उप्र सरकार को जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए: प्रियंका

नयी दिल्ली, 19 सितंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने साढ़े चार वर्षों के काम को लेकर जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 वर्षों के कार्यकाल पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने, बिजली के दाम कम करने, महंगाई रोकने में उप्र सरकार विफल रही है।’’

प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार ने कुपोषण में नंबर एक, महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक, अपहरण के मामले में नंबर एक, हत्या के मामलों में नंबर एक, दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर एक बना दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP government should answer public's questions: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे