योगी सरकार ने अधिकारियों को दी सलाह, कहा-विदेश यात्राओं, विज्ञापनों पर कम करें खर्च

By भाषा | Updated: September 19, 2018 13:48 IST2018-09-19T13:48:11+5:302018-09-19T13:48:33+5:30

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस आशय में आदेश जारी किये हैं।

UP government advice to officials says, Spend less on foreign travels, advertisements | योगी सरकार ने अधिकारियों को दी सलाह, कहा-विदेश यात्राओं, विज्ञापनों पर कम करें खर्च

योगी सरकार ने अधिकारियों को दी सलाह, कहा-विदेश यात्राओं, विज्ञापनों पर कम करें खर्च

लखनऊ, 19 सितंबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अधिकारियों से साफ-साफ कहा है कि वे विदेश यात्राओं, प्रकाश सामग्री और विज्ञापनों पर होने वाले खर्च में कटौती करें।

प्रदेश सरकार ने खर्च में कटौती करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पांच सितारा संस्कृति से बाज आएं।

बुधवार को जारी सरकारी आदेश में अधिकारियों के बिना जरूरत विदेश यात्रा पर जाने पर रोक लगा दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि जरूरत होने पर वे बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि विमान के इकोनॉमी क्लास से यात्रा करें।

आदेश में कहा गया है कि बगैर जरूरत के विज्ञापन और प्रचार-प्रसार ना किया जाये। लेखन सामग्री, कार्यालय व्यय, आतिथ्य व्यय भी सीमित किया जाये। जब तक बहुत ज्यादा जरूरत ना हो दफ्तरों में नए फर्नीचर और नई साज सज्जा ना की जाये।

उसमें कहा गया है कि संचार के लिए ई-मेल, वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा का ज्यादा इस्तेमाल किया जाए ताकि स्टेशनरी का कम प्रयोग हो। साथ ही बैठकों में भाग लेने के लिए यात्रा पर होने वाला खर्च भी इससे सीमित होगा।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस आशय में आदेश जारी किये हैं।

Web Title: UP government advice to officials says, Spend less on foreign travels, advertisements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे