यूपी: 31 सालों से बंद योगी आदित्यनाथ के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' गोरखपुर उर्वरक प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

By विशाल कुमार | Updated: December 2, 2021 16:01 IST2021-12-02T15:49:26+5:302021-12-02T16:01:34+5:30

प्रधानमंत्री राज्य में दूसरे एम्स का भी गोरखपुर में उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में नौ अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन करेंगे.

up gorakhpur fertilizer plant pm narendra modi yogi adityanath | यूपी: 31 सालों से बंद योगी आदित्यनाथ के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' गोरखपुर उर्वरक प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

Highlights7 दिसंबर में को प्रधानमंत्री पिछले 31 सालों से बंद गोरखपुर के उर्वरक प्लांट का उद्घाटन करेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले को बड़ा तोहफा होगा.साल 1990 में एक दुर्घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में कई दौरे करने वाले हैं. इसी क्रम में 7 दिसंबर में को प्रधानमंत्री पिछले 31 सालों से बंद गोरखपुर के उर्वरक प्लांट का उद्घाटन करेंगे जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले को बड़ा तोहफा होगा.

प्रधानमंत्री राज्य में दूसरे एम्स का भी गोरखपुर में उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में नौ अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान उर्वरक प्लांट के उद्घाटन के साथ ही उसका एरियल सर्वे होगा. साल 1998 में पहली बार गोरखपुर सांसद बनने के बाद ही योगी आदित्यनाथ इसे दोबारा शुरू करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए करीब 8000 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

सूत्रों के अनुसार, यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है और साल 1998 से एक भी ऐसा संसद सत्र नहीं रहा है जब आदित्यनाथ ने इसे दोबारा शुरू करवाने के लिए आवाज न उठाई हो. साल 1990 में एक दुर्घटना के बाद इसे बंद कर दिया गया था.

अधिकारियों का कहना है कि इससे पूरे इलाके को नीम कोटेड यूरिया मिलेगा और इसकी प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 3850 मीट्रिक टन और वार्षिक उत्पादन क्षमता 12.7 लाथ मीट्रिक टन है. इससे भारत की यूरिया आयात पर निर्भरता कम होगी और 10 हजार रोजगार पैदा होगा. एक अधिकारी ने कहा कि यहां काम करने वाले 30 फीसदी युवा पूर्वांचल क्षेत्र के हौं और उनमें से कई महिलाएं हैं.

Web Title: up gorakhpur fertilizer plant pm narendra modi yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे