उप्र: सीमेंट गोदाम में दम घुटने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:49 IST2021-06-22T16:49:27+5:302021-06-22T16:49:27+5:30

UP: Four people die of suffocation in cement warehouse | उप्र: सीमेंट गोदाम में दम घुटने से चार लोगों की मौत

उप्र: सीमेंट गोदाम में दम घुटने से चार लोगों की मौत

मुरादाबाद (उप्र), 22 जून जिले के दिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव में तलघर (बेसमेंट) में बने सीमेंट के गोदाम से चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इन लोगों की मौत गीले उपले जलाने से निकले धुएं के कारण दम घुटने से हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र (50), उनके बेटे हरकेश (30) तथा प्रीतम (25) और उनके सहायक रमेश (40) के तौर पर हुई है, जो हादसे के समय सोमवार रात तलघर में बने सीमेंट के गोदाम में काम कर रहे थे। राजेंद्र की पत्नी ने जब उन्हें रात करीब 11 बजे फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। पत्नी ने बाद में पुलिस को जानकारी दी और जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां शव बरामद हुए।

एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Four people die of suffocation in cement warehouse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे