उप्र : पूर्व विधायक का जिगर की बीमारी से निधन
By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:16 IST2021-05-20T13:16:20+5:302021-05-20T13:16:20+5:30

उप्र : पूर्व विधायक का जिगर की बीमारी से निधन
बलिया (उप्र), 20 मई भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अनिल कुमार का निधन हो गया ।
वह 59 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक का बुधवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया । वह जिगर की बीमारी से ग्रसित थे ।
जिले के रसड़ा क्षेत्र के गुरगुजपुर (संवरा) के रहने वाले अनिल कुमार वर्ष 1996 में रसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे।
उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।