लाइव न्यूज़ :

यूपी चुनावः 100 सीट की मांग, शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश से कहा-2022 में सत्ता में रहना है, एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2021 21:05 IST

UP elections: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (82) ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर युवाओं से कहा कि देश में ‘‘परिवर्तन की जो राजनीति’’ चल रही है उसे कामयाब बनाएं।

Open in App
ठळक मुद्देसपा नेताओं ने 83 किलोग्राम का केक काटा।1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी।विधानसभा चुनाव के लिए ‘‘‘बाइस में बदलाव’’ का नारा दिया है।

इटावाः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट होकर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना है और इसके लिये उन्होंने 100 सीटों की मांग की है।

यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) से 403 में से 100 सीटों की मांग की है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक 'दंगल' में सभा को संबोधित करते हुए, शिवपाल ने कहा, "2022 में हमें सत्ता में रहना है। पूरा राज्य चाहता है कि दोनों पार्टियां (प्रसपा और सपा) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें।

राज्य के लोगों को इस दिन (मुलायम का जन्मदिन) उम्मीद थी, आज के दिन की आस लगाए बैठे थे लेकिन नतीजा शून्य रहा।'' शिवपाल ने कहा, '' हम पहले तो आपस मे एका चाहते हैं । एकता में काफी शक्ति होती है । हमने शुरू में ही कहा था कि गठबंधन कर लो, हमारी प्राथमिकता सपा के.साथ है। हम चाहते है कि जो भी फैसला लेना हो जल्दी किया जाये क्योंकि समय कम रह गया है। जल्दी बात हो जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दो साल से बराबर कह रहे हैं एक साथ मिल कर चुनाव लड़ा जाए, प्रदेश के लोग चाहते हैं एक बड़ा गठबंधन बने । यहां तक कि लोगों ने कहा कि वो (अखिलेश यादव) नहीं झुक रहा है तो तुम ही झुक जाओ। तो मै झुक भी गया, उसकी सारी शर्तें मान ली कि वो (अखिलेश) कैसे भी मुख्यमंत्री बन जाए। दो साल का समय निकल गया, अभी तक उसकी ओर से कोई निर्णय नहीं हुआ है। अब हम चाहते हैं कि जो भी निर्णय हो शीघ्र हो।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जो चुनाव जीतने की स्थिति में हैं उनको टिकट दिया जाए। वह चाहे तो सर्वे करा लें समीक्षा कर लें, हमने तो इतना कहा था कि हमें केवल सौ सीटें दे दो। हमारे साथ जो अन्य दल साथ हैं हम मिलकर चुनाव लड़ लेंगे। शिवपाल ने लखनऊ में मुलायम से उनके आवास पर भी मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

सपा संस्थापक ने कहा,‘‘आपने हमारा जन्मदिन मनाया है, स्‍वागत किया है उसके लिए मैं आभारी रहूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो आशा हमसे करते हैं, वह आशा पूरी करके रहूंगा।‘‘ अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उनसे आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अहमद हसन, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’’ योगी ट्वीट किया, ‘‘उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’’ रक्षा मंत्री भी ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावमुलायम सिंह यादवशिवपाल यादवअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीBJPयोगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत