गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया केजरीवाल आतंकवादी है, लखनऊ में गरजे दिल्ली सीएम- मोदीजी सारी एजेंसियां हटाकर उस कवि को रखिए

By अनिल शर्मा | Updated: February 21, 2022 16:08 IST2022-02-21T16:05:24+5:302022-02-21T16:08:29+5:30

लखनऊ में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है।

up election Arvind Kejriwal made a strong mark on Kumar Vishwas in Lucknow | गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया केजरीवाल आतंकवादी है, लखनऊ में गरजे दिल्ली सीएम- मोदीजी सारी एजेंसियां हटाकर उस कवि को रखिए

गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया केजरीवाल आतंकवादी है, लखनऊ में गरजे दिल्ली सीएम- मोदीजी सारी एजेंसियां हटाकर उस कवि को रखिए

Highlightsलखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर जमकर निशाना साधादिल्ली सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने कहा केजरीवाल आतंकवादी हैमैं मोदीजी को कहता हूं कि सारी एजेंसियां हटाकर उस कवि को रख लीजिए, सारे आतंकी ढूंढ लेगाः अरविंद केजरीवाल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा। सारी पार्टियां प्रचार में अपनी ताकतें झोंक रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी पार्टी के लिए आज लखनऊ में रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी कवि कुमार विश्वास पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को सुझाव दिया कि अपनी सारी सुरक्षा एजेंसियों को हटा कर कवि को रख लगें।

कुमार विश्वास के खालिस्तानी संबंधी खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल उनपर खूब हमले बोल रहे हैं। वहीं कुमार भी उनके जवाबों को काउंटर करते हुए आमने-सामने आकर बात करने की चुनौती दे रहे हैं। लखनऊ में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है।

केजरीवाल ने आगे शोले फिल्म का जिक्र किया और विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,शोले पिक्चर में डायलॉग है। जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा। दिल्ली सीएम ने कुमार विश्वास का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा और कहा,  BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पडवाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है।

Web Title: up election Arvind Kejriwal made a strong mark on Kumar Vishwas in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे