उप्र: फिरोजाबाद में रोडवेज की बस से कुचल कर दंपति की मौत

By भाषा | Updated: October 17, 2021 15:40 IST2021-10-17T15:40:23+5:302021-10-17T15:40:23+5:30

UP: Couple dies after being crushed by roadways bus in Firozabad | उप्र: फिरोजाबाद में रोडवेज की बस से कुचल कर दंपति की मौत

उप्र: फिरोजाबाद में रोडवेज की बस से कुचल कर दंपति की मौत

फिरोजाबाद (उप्र), 17 अक्टूबर फिरोजाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-2) पर रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर शिकोहाबाद से आगरा की तरफ जा रही रोडवेज की एक बस से कुचलकर एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के हसमत नगर निवासी वकील (55) और उनकी पत्नी नसरीन (50) अपने बेटे की सगाई के लिए सामान खरीदने बाजार गये थे।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग ऑटो से सड़क पर उतरे, तभी वे विपरीत दिशा से आ रही हाथरस डिपो की एक बस की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि कुछ ही पलों में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद भीड़ ने वहां हंगामा किया और राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया।

मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर राजमार्ग पर यातायात बहाल कराया।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Couple dies after being crushed by roadways bus in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे