UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक के बाद हुआ रिकवर, हैकरों ने किए कई ट्वीट और बदला था प्रोफाइल पिक्चर, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: April 9, 2022 07:38 IST2022-04-09T07:19:43+5:302022-04-09T07:38:44+5:30

बता दें कि हैकरों ने सीएमओ के ट्विटर अकाउंट को हैक कर रैंडम मैसेज फेजे थे। इन मैसेज में BAYC / MAYC एनिमेटेड के बारे में ट्वीट किया गया था।

UP CMO yogi adityanath Twitter account recovered after hacking hackers made many tweets and changed profile picture | UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक के बाद हुआ रिकवर, हैकरों ने किए कई ट्वीट और बदला था प्रोफाइल पिक्चर, जानें पूरा मामला

UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक के बाद हुआ रिकवर, हैकरों ने किए कई ट्वीट और बदला था प्रोफाइल पिक्चर, जानें पूरा मामला

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।शुक्रवार देर रात को हैक हुआ था जिसे आद सुबह रिकवर कर लिया गया है। मामले में अभी तक सरकार के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सरकारी कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। हैकरों ने सीएमओ के ट्विटर अकाउंट को शुक्रवार देर रात को हैक किया था जिसके बाद कुछ ही घंटों में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे। हैकरों ने सीएमओ हैक कर सीएमओ के ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट भी किए थे। हालांकि अभी तक सरकार के तरफ से इस पर कोई आधाकारिक जानकारी नहीं आई है। 

हैक के बाद किए गए कई ट्वीट

आपको बता दें कि सीएमओ के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद कई ट्वीट किए गए है। यही नहीं सीएमओ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला गया है। हैकरों ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर पर अपने BAYC / MAYC एनिमेटेड को कैसे शुरु करें।" इसके बाद उन लोगों ने कुछ रैंडम ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया था। हैक के दौरान ही अधिकारिक हैंडल का प्रोफाइल पिक्चर बदल कर एक कार्टूनिस्ट की तस्वीर लगाई गई थी। हालांकि हैकरों के बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 

CMOfficeUP के ट्विटर अकाउंट पर है 40 लाख फॉलोअर्स

आपको बता दें कि सीएमओ का ट्विटर अकाउंट काफी फेमस है। इसके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा है। दूसरी बार जीत कर सत्ता में आए सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP पर 40 लाख फॉलोअर्स हैं। ऐसे में इतने बड़े प्रोफाइल वाले सरकारी ट्विटर हैंडल के हैक होना, अपने आप में चिंता की बात है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई सरकार के तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। 

Web Title: UP CMO yogi adityanath Twitter account recovered after hacking hackers made many tweets and changed profile picture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे