पाकिस्तान विकृति और मरना 'नियति'?, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-चाहे भारत के हाथों मारा जाए या पाले-पोसे गए आतंकवादियों के कृत्यों से...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 16:38 IST2025-05-21T16:37:01+5:302025-05-21T16:38:02+5:30

पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा, ''एक विचारक ने ठीक ही कहा है कि बीज का वृक्ष बन जाना एक संस्कृति है और बीज का सड़ गल करके समाप्त हो जाना विकृति है।''

up CM Yogi Adityanath said Pakistan perversion and death is 'destiny' whether it is killed by India or actions nurtured terrorists | पाकिस्तान विकृति और मरना 'नियति'?, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-चाहे भारत के हाथों मारा जाए या पाले-पोसे गए आतंकवादियों के कृत्यों से...

file photo

Highlightsभारत उस संस्कृति का प्रतीक है जो सदैव मानवता के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में एक आशा की किरण होगा।पल्लवित पोषित आतंकवादियों के कृत्यों से मरे। यह तय है। नियति ने जो लिखा होगा, वह अवश्य होगा।वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस अस्पताल की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू हुई थी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान एक विकृति है और मरना उसकी 'नियति' है। आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे वह भारत के हाथों मारा जाए या फिर अपने ही द्वारा पाले-पोसे गये आतंकवादियों के कृत्यों से मारा जाए। मुख्यमंत्री ने केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा, ''एक विचारक ने ठीक ही कहा है कि बीज का वृक्ष बन जाना एक संस्कृति है और बीज का सड़ गल करके समाप्त हो जाना विकृति है।''

उन्होंने कहा, ''भारत उस संस्कृति का प्रतीक है जो सदैव मानवता के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में एक आशा की किरण होगा और यह विकृति पाकिस्तान है जिसकी नियति मरना है, जिसकी नियति सड़ना है.... चाहे वह भारत के हाथों मरे, चाहे अपने ही द्वारा पल्लवित पोषित आतंकवादियों के कृत्यों से मरे। यह तय है। नियति ने जो लिखा होगा, वह अवश्य होगा।''

आदित्यनाथ ने कहा, ''‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के स्वाभिमान का, भारत की मातृ शक्ति के सिंदूर की गरिमा का और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक रहा है। भले ही पाकिस्तान और उसके समर्थक क्या कर रहे थे लेकिन भारत ने अपनी आन, बान, शान की रक्षा करने के लिए वह किया जो प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी जी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था।'' उन्होंने कहा कि केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की 25 वर्ष की यात्रा साल 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस अस्पताल की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू हुई थी।

Web Title: up CM Yogi Adityanath said Pakistan perversion and death is 'destiny' whether it is killed by India or actions nurtured terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे