भगवान राम की प्रतिमा का काम देखने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हिरासत में प्रदर्शनकारी

By स्वाति सिंह | Updated: August 3, 2019 13:17 IST2019-08-03T12:55:45+5:302019-08-03T13:17:00+5:30

सीएम 133 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। योगी 12:15 से दो बजे तक दिगंबर अखाड़ा में रहेंगे। यहां अतिथि गृह का लोकार्पण करने के साथ परमहंस को श्रद्धांजलि देंगे।

UP CM Yogi Adityanath arrived in Ayodhya, will inspect the projects | भगवान राम की प्रतिमा का काम देखने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हिरासत में प्रदर्शनकारी

मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका अयोध्या का आठवां दौरा है।

Highlightsयहां सीएम योगी राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास की पुण्यतिथि तिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।सीएम अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे हैं। यहां सीएम योगी राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस राम चन्द्र दास की पुण्यतिथि तिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही सीएम अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका अयोध्या का आठवां दौरा है।

यहां सीएम 133 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। योगी 12:15 से दो बजे तक दिगंबर अखाड़ा में रहेंगे। यहां अतिथि गृह का लोकार्पण करने के साथ परमहंस को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह गुप्तारघाट के माझा जमथरा जाएंगे। दिन में 2:55 बजे उनकी वापसी प्रस्तावित है। 

बता दें कि योगी के प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम भी शुरू हो चूका है। इस परियोजना के तहत 151 मीटर की प्रतिमा होगी बनेगी उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा। 

योगी की इस यात्रा से पहले प्रस्तावित स्थल को लेकर राम घाट निवासी अवधेश सिंह को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अवधेश सिंह समेत 65 लोगों ने मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Web Title: UP CM Yogi Adityanath arrived in Ayodhya, will inspect the projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे