Barsana News: सीएम योगी पहुंचे बरसाना, किए राधारानी के दर्शन, लड्डू होली लीला देख भाव-विभोर हुए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 20:00 IST2020-03-03T20:00:17+5:302020-03-03T20:00:59+5:30

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व लड्डू होली लीला के दिन पहुंचे। कल बरसाना और गुरुवार को नन्दगांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा।

UP CM will celebrate Holi in Barsana visited Radharani, Laddu arrived on the day of Holi Leela | Barsana News: सीएम योगी पहुंचे बरसाना, किए राधारानी के दर्शन, लड्डू होली लीला देख भाव-विभोर हुए

बरसाना और नन्दगांव सहित आसपास के क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित कर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Highlightsसुरक्षा कारणों के चलते मंदिर के रास्ते पर आम जनता का प्रवेश बंद रहा।मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रंगोत्सव-2020’ में शामिल होने राधा बिहारी इण्टर कॉलेज के लिए रवाना हो गए।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां बरसाना के लाड़िली जी मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

वह दो वर्ष पूर्व भी बरसाना पहुंचे थे, किंतु उस दिन लट्ठमार होली का आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते वह दर्शन नहीं कर सके थे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व लड्डू होली लीला के दिन पहुंचे। कल बरसाना और गुरुवार को नन्दगांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा।

इस बीच, सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर के रास्ते पर आम जनता का प्रवेश बंद रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रंगोत्सव-2020’ में शामिल होने राधा बिहारी इण्टर कॉलेज के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लड्डू होली तथा बुधवार को लट्ठमार होली के आयोजन को लेकर बरसाना और नन्दगांव सहित आसपास के क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित कर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।

हर जोन का प्रभारी एक अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है तो सेक्टर का प्रभार उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। इसके लिए आगरा और अलीगढ़ जोन से दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ‘रंगोत्सव-2020’ में शामिल होने के बाद बरसाना में ही मौजूद पद्मश्री रमेश बाबा द्वारा स्थापित 55 हजार गायों वाली विशाल ‘माताजी गौशाला’ में गायों के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसमें गायों के साथ-साथ गौपालकों का भी निःशुल्क उपचार किए जाने की व्यवस्था की गई है।

इसके बाद मुख्यमंत्री वृन्दावन में पर्यटक सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वहां उपस्थित संत-महात्माओं से आधा घण्टे विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद योगी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन कर हेलीकॉप्टर से लखनऊ वापस हो जाएंगे।

Web Title: UP CM will celebrate Holi in Barsana visited Radharani, Laddu arrived on the day of Holi Leela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे