उप्र: सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:52 IST2021-10-23T19:52:52+5:302021-10-23T19:52:52+5:30

UP: Case registered against MP Atul Rai under Gangster Act | उप्र: सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

उप्र: सांसद अतुल राय पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

वाराणसी, 23 अक्टूबर दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद घोषी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर शनिवार को लंका थाने में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही एक अन्य आरोपी सुजीत बेलवा पर भी इस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अनुसार, सांसद अतुल राय और सुजीत बेलवा पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पर लगीं गंभीर धाराओं और जनहित को देखते हुए लंका थाने में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि राय ओर बेलवा दोनों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Case registered against MP Atul Rai under Gangster Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे