लाइव न्यूज़ :

UP by-election: सात सीट, 88 उम्मीदवार मैदान, बुलंदशहर सीट पर सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी, भाजपा के साथ है निषाद पार्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2020 18:49 IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावः नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर थी, जिनकी जांच शनिवार को की गयी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर थी।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारी ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सात सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं।सोमवार को नाम वापसी की समयसीमा गुजरने के बाद अब कुल 88 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उपचुनाव के लिए कुल 132 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से अब 88 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की समयसीमा गुजरने के बाद अब कुल 88 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सात सीटों पर कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर थी, जिनकी जांच शनिवार को की गयी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर थी।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 132 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से अब 88 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। बुलंदशहर सीट पर सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि घाटमपुर सीट पर सबसे कम छह प्रत्याशी हैं। प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी तीन नवंबर को होगा जबकि परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सात विधानसभा सीटों-नौगवां सादात, घाटमपुर, टूण्डला, बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया और मल्हनी पर उपचुनाव होना है। इनमें से टूण्डला सीट विधायक एस.पी. सिंह बघेल के आगरा से सांसद निर्वाचित होने और बांगरमऊ सीट भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा होने के चलते उनके अयोग्य होने के कारण रिक्त हुई है। बाकी पांच सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इनमें से छह सीट भाजपा ने जबकि एक सपा ने जीती थी।

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा के साथ है निषाद पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं निषाद पार्टी ने साझा बयान में कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक भाजपा के साथ हैं और भाजपा उम्‍मीदवारों के पक्ष में काम कर रहे हैं।

प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में साझा प्रेस वार्ता में निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डाक्‍टर संजय निषाद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्‍ल ने यह जानकारी दी। निषाद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने गठबंधन से बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, ''विपक्ष अपनी निश्चित दिख रही हार से बौखलाकर भाजपा एवं निषाद पार्टी के गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहा है। निषाद पार्टी कल भी राजग का हिस्सा थी, आज भी उसके साथ है और कल भी पूरी मजबूती के साथ उसके साथ रहेगी।''

निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित व गरीबों के कल्याण में किये जा रहे मोदी सरकार व योगी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ है। निषाद ने कहा कि विकसित भारत बनाने के संकल्प में निषाद पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ मोदी सरकार व योगी सरकार के साथ है और एनडीए का अटूट हिस्सा है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशउपचुनावसमाजवादी पार्टीबीएसपीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसयोगी आदित्यनाथअखिलेश यादवप्रियंका गांधीमायावती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन