UP Board 10th Result 2018: उल्टी गिनती शुरू, आज upresults.nic.in पर घोषित होंगे हाईस्कूल के रिजल्ट

By धीरज पाल | Updated: April 29, 2018 01:41 IST2018-04-29T01:41:11+5:302018-04-29T01:41:11+5:30

UP Board 10th Result 2018: इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल के एग्जाम  6 फरवरी से शुरू हुआ था और 22 फरवरी, 2018 को समाप्त हुआ। साल 2017 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून 2017 को जारी किया गया था।

UP Board 10th Result 2018: UP Board High School Result to be announce today date and time UPMSP Board 10th / Matric Result 2018 | UP Board 10th Result 2018: उल्टी गिनती शुरू, आज upresults.nic.in पर घोषित होंगे हाईस्कूल के रिजल्ट

UP Board Class 10th Result 2018: Upresults 10th Reults 2018 Uttar Pradesh Board Result 2018 | UP Board Class 10th Result 2018

इलाहाबाद, 29 अप्रैल: आखिरकार एग्जाम के रिजल्ट (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) का दिन आ ही गया जिसका इंतजार यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों बेसब्री से था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में छात्रों पर रिजल्ट का प्रेशर भी होगा। बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल रविवार को जारी किया जाएगा। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल के एग्जाम  6 फरवरी से शुरू हुआ था और 22 फरवरी, 2018 को समाप्त हुआ। साल 2017 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून 2017 को जारी किया गया था। पिछले साल तेजस्वी देवी ने 95.83%  यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉप किया था। ऐसे में इस बार सबकी नजर तेजस्वी देवी के स्थान लेने वालों पर रहेगी। 

गौरतलब है कि साल 2017 में लगभग 81.1% छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पास हुए थे। वहीं साल 2016 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 87.66% छात्र पास हुए थे। ऐसे में इस साल भी उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल में लगभग 85 प्रतिशत छात्र -छात्राएं पास होगें। 

11 लाख छात्रों ने छोड़े थे एग्जाम  

हाल ही में राज्य के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इसका चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाओं में सख्ती के कारण इम्तेहान छोड़ने वाले 11 लाख छात्र-छात्राओं में 75 प्रतिशत तादाद दूसरे राज्यों और देशों के निवासियों की है। परीक्षा छोड़ने वालों में सऊदी अरब, दुबई, क़तर, दोहा, नेपाल और बांग्लादेश के नागरिक भी शामिल हैं। इससे जाहिर होता है कि यूपी बोर्ड में नकल माफिया के तार कहां-कहां तक फैले हैं। सरकार इस नेटवर्क को छिन्न-भिन्न करेगी।

यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018)-  

- सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।
- आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
-  अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
-  रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

English summary :
UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018: UPMSP UP 10th Results 2018 / Uttar Pradesh Board Result to be announced in today in April 2018. Get Latest UP Board Class 10th Result 2018, UP 10th Results 2018, Uttar Pradesh Board Result 2018 details in April 2018. Check the official website upresults.nic.in, upmsp.edu.in & upmspresults.up.nic.in for the result.


Web Title: UP Board 10th Result 2018: UP Board High School Result to be announce today date and time UPMSP Board 10th / Matric Result 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे