UP Board 10th Result 2018: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित, 75% रहा रिजल्ट

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 29, 2018 13:42 IST2018-04-29T12:49:55+5:302018-04-29T13:42:41+5:30

UP Board 10th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने रिजल्ट (high school results 2018) ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

UP Board 10th Result 2018 declared, See here UP high school results 2018 Uttar Pradesh | UP Board 10th Result 2018: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित, 75% रहा रिजल्ट

UP Board 10th Result 2018: UPMSP board announced UP Board Result 2018, UP HIgh School Result

इलाहाबाद, 29 अप्रैल: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) जारी कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक यूपी हाईस्कूल का रिजल्ट (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट को लेकर छात्र आज सुबह से ही उत्सुक नजर आ रहे थे। छात्र अपने रिजल्ट देखने के लिए सुबह से ही साइबर कैफे में छात्रों की भीड़ देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर हाईस्कूल के छात्रों की निगाहें इस साल के टॉपर पर टिकी है। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद अभी यूपी बोर्ड की ओर से इस साल का टॉपर नहीं घोषित किया है। यूपी बोर्ड के सूत्रों की मानें तो शाम 4 बजे तक टॉपर्स के लिस्ट जारी कर दिए जाएंगे। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।  बता दें कि साल 2017 में तेजस्वी देवी ने 95.83%  यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉप किया था।

हाईस्कूल छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक

1- छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in को लॉगइन करें।

2- इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।

3-आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP Board Class 10th Result 2018/ UP Board High School Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें।  अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।

4- रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP 10th Result 2018/ UP High School Result 2018) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5-रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (Uttar Pradesh Board High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इतने प्रतिशत छात्र हो सकते हैं पास

गौरतलब है कि साल 2017 में लगभग 81.1% छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पास हुए थे। वहीं साल 2016 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 87.66% छात्र पास हुए थे। ऐसे में इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में लगभग 82 प्रतिशत छात्र -छात्राएं पास होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कई छात्रों ने एग्जाम छोड़ दी है।  

अगर यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट देखने में समस्या आ रही है तो जरूर करें ये काम

छात्र सबसे पहले ये ध्यान रखें कि अपना रिजल्ट महज यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही देखें। अगर छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट किसी अन्य साइट पर जाकर देख रहे हैं तो आपको स्लो नेटवर्क या सर्वर जैसी समस्या आ सकती है या छात्र ट्रैफिक की वजह से रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या साइट खुलने में दिक्कत आ रही हैं तो अन्य वेबसाइट जैसे manabadi.com  पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके बावजूद भी ट्रैफिक की वजह से साइट नहीं खुल रही है तो थोड़ा इंतजार कर लें। बोर्ड ने बताया कि ऐसी स्थिति में बोर्ड की पूरी कोशिश है कि कोई भी ऐसी दिक्कत आने पर टेक्निकल स्टाफ उसे जल्द से जल्द दूर कर दें।

English summary :
UP Board Results 2018: Uttar pradesh Board (UPMSP) has today announced the UP Board Class 10th Result 2018 also know as UP Board High School Results 2018 on April 29 at 1:30 PM. Lakhs of students who appeared for the examination was waiting for their Class 10th Result Uttar Pradesh board.
Students can check their high school result on board ofaficial website and through mobile phones in case websites gets crashed.
To check results through internet on board website. Students need to follow the following steps:1. log - in to board official website: upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in2. Click on the UP board class 10th Result 2018 or UP Board High School Results 2018.3. Fill the roll no and click on submit button.4. UP Board Result 2018 i.e. UP Board High School Result will be displayed on the screen.5. Students can download their UP Class 10th Result 2018 Marksheet for future reference.Good Luck Students.


Web Title: UP Board 10th Result 2018 declared, See here UP high school results 2018 Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे