हमलों के डर से गुजरात छोड़कर भाग रहे यूपी, बिहार और एमपी के लोग, हरकत में आई पुलिस

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 8, 2018 10:24 IST2018-10-08T10:00:50+5:302018-10-08T10:24:23+5:30

लोगों को डर सता रहा है कि कहीं उनके ऊपर हमला ना हो जाए। वहीं, पुलिस ने मामले को देखते हुए और सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिलों में पुलिस बल तैनात किया है।

UP Bihar Migrants Flee from Gujarat and police arrested more then 400 people | हमलों के डर से गुजरात छोड़कर भाग रहे यूपी, बिहार और एमपी के लोग, हरकत में आई पुलिस

हमलों के डर से गुजरात छोड़कर भाग रहे यूपी, बिहार और एमपी के लोग, हरकत में आई पुलिस

गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमला करने के मामलों में प्रदेश के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक 342 लोगों गिरफ्तार किया है। दरअसल, हमले के बाद गैर-गुजरातियों ने पलायन करना शुरू कर दिया। ये लोग सालों से यहां रह रहे थे, जिनमें उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और बिहार के लोग शामिल हैं।

लोगों को डर सता रहा है कि कहीं उनके ऊपर हमला ना हो जाए। वहीं, पुलिस ने मामले को देखते हुए और सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिलों में पुलिस बल तैनात किया है और जहां गैर-गुजरातियों को सताने की संभावना है वहां उनके घर के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। 

वहीं, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने रविवार को बताया कि मुख्य रूप से छह जिले (हिंसा से) प्रभावित हुए है। मेहसाणा और साबरकांठा सबसे अधिक प्रभावित हुए है। इन जिलों में, 42 मामलें दर्ज किये गये हैं और अब तक 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान आरोपियों के नाम सामने आने के बाद और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है। गैर-गुजराती के निवास क्षेत्रों और उन कारखानों में जहां वे काम करते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के लिए दो मामलें दर्ज किये गये है।

हमलों के बाद गैर-गुजरातियों के पलायन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में झा ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर वे अपने मूल राज्यों के लिए रवाना हो सकते है। सबसे अधिक प्रभावित जिले गांधीनगर में पुलिस अधिकारियों को शिविरों का आयोजन करने और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल और वाहन उपलब्ध कराये गये है।

गत 28 सितम्बर को एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए बिहार के एक निवासी को गिरफ्तार किए जाने के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया और सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाए गए। वहीं, जिस बच्‍ची से बिहार के शख्‍स ने कथित तौर पर बलात्‍कार किया, उसे शनिवार को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: UP Bihar Migrants Flee from Gujarat and police arrested more then 400 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे