उप्र: दूरदराज के इलाकों तक एटीएम वैन की मदद से पहुंचाई जाएंगी बैंकिंग सुविधाएं

By भाषा | Updated: July 19, 2021 11:00 IST2021-07-19T11:00:04+5:302021-07-19T11:00:04+5:30

UP: Banking facilities will be provided to remote areas with the help of ATM vans | उप्र: दूरदराज के इलाकों तक एटीएम वैन की मदद से पहुंचाई जाएंगी बैंकिंग सुविधाएं

उप्र: दूरदराज के इलाकों तक एटीएम वैन की मदद से पहुंचाई जाएंगी बैंकिंग सुविधाएं

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 19 जुलाई उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा है कि राज्य के सुदूर बसे ग्रामीणों और शहरवासियों के घरों तक नकदी और बैकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए सहकारी बैंकों द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था की गयी है।

सहकारिता मंत्री ने अपने गृह जनपद बहराइच स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के बाद बहराइच में मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गयी है। आने वाले दिनों में प्रदेश भर के अन्य शहरों व गांवों में सहकारी मोबाइल एटीएम वैन दिखने लगेंगी।

उन्होंने बताया कि इन वाहनों को रूट चार्ट बनाकर साप्ताहिक तहसील बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और बस अड्डों आदि पर भेजा जाएगा। इसकी मदद से सुदूर ग्रामीण अंचल में बसे आमजन अपने घरों के सामने ही धन निकाल सकेंगे। रूट चार्ट बनाते समय ऐसे इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां पहले से कोई एटीएम बूथ नहीं हो। एटीएम वैन में धन जमा करने, निकालने, खाता खोलने और बैलेंस चेक करने सहित बैकिंग की अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी साथ ही सहकारी बैंकों की आय भी बढ़ेगी।

वर्मा ने कहा कि प्रदेश के सहकारी बैंक विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हैं। प्रदेश की करीब 300 समितियों को बैकिंग सुविधाओं से लैस कर इन्हें कम्प्यूटराइज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके नवसृजित मंत्रालय की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी है जो स्वयं सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Banking facilities will be provided to remote areas with the help of ATM vans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे