लाइव न्यूज़ :

यूपी: विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने की घोषणा

By विशाल कुमार | Updated: October 19, 2021 14:51 IST

आज लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा करते हुए कहा कि महिलाएं यूपी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से भागीदारी करेंगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टियां सोचती हैं कि वे एलपीजी सिलिंडर और दो हजार रुपये देकर उन्हें बहला लेंगी.

Open in App
ठळक मुद्देआज लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसकी घोषणा की.प्रियंका ने कहा कि यह फैसला उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के लिए है जिसे जलाकर मार डाला गया.भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टियां सोचती हैं कि एलपीजी सिलिंडर और दो हजार रुपये देकर उन्हें बहला लेंगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना पहला बड़ा दांव चलते हुए महिला वोटरों को लुभाने के लिए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है.

आज लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकटें महिलाओं को देगी.

उन्होंने आगे कहा कि हमने यह फैसला क्यों लिया? 2019 में जब यूपी में प्रचार कर रही थी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं ने बताया था कि किस तरह से कैंपस और हॉस्टल में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम हैं. यह फैसला उस महिला के लिए जिसने मुझे गंगा यात्रा के दौरान बताया था कि उसके गांव में कोई स्कूल नहीं है.

प्रियंका ने कहा कि यह फैसला उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के लिए है जिसे जलाकर मार डाला गया, हाथरस की पीड़िता के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला, लखीमपुर-खीरी में मिली उस लड़की के लिए है जिसने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहती है. यह फैसला हर महिला के लिए है जो उत्तर प्रदेश को आगे लेकर जाना चाहती है.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाएं यूपी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से भागीदारी करेंगी. पार्टियां सोचती हैं कि वे एलपीजी सिलिंडर और दो हजार रुपये देकर उन्हें बहला लेंगी.

उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीति चल रही है और केवल महिलाएं ही इसे खत्म कर सकती हैं. उन्होंने महिलाओं से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कहा.

बता दें कि, 403 सीटों वाले यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी दल अपने समीकरण बनाने लगे हैं.

बीते 17 अक्टूबर को कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था कि यूपी चुनाव में प्रियंका पार्टी का चेहरा होंगी.

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस को 114 में से केवल सात सीटों पर जीत हासिल हो पाई थी. इस बार उसने किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है.

टॅग्स :कांग्रेसउत्तर प्रदेशविधानसभा चुनावPriyanka Gandhi VadraBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन