उप्र: युवती के अपहरण का आरोप
By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:14 IST2021-09-24T21:14:30+5:302021-09-24T21:14:30+5:30

उप्र: युवती के अपहरण का आरोप
मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर पुलिस थानाक्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीय युवती के कथित अपहरण का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक राजमिस्त्री और उसके भतीजे ने मिलकर युवती का अपहरण कर लिया है।
इस बीच, एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कथित अपहरण के खिलाफ प्रदर्शन किया और युवती की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठायी।
पुलिस उपाधीक्षक वी के गौतम ने कहा कि आरोपी साजिद (43) और उसके भतीजे कय्यूम के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने और युवती की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने कहा कि साजिद शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।