उप्र: युवती के अपहरण का आरोप

By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:14 IST2021-09-24T21:14:30+5:302021-09-24T21:14:30+5:30

UP: Alleged kidnapping of girl | उप्र: युवती के अपहरण का आरोप

उप्र: युवती के अपहरण का आरोप

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर पुलिस थानाक्षेत्र के एक गांव से 22 वर्षीय युवती के कथित अपहरण का मामला सामने आया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक राजमिस्त्री और उसके भतीजे ने मिलकर युवती का अपहरण कर लिया है।

इस बीच, एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कथित अपहरण के खिलाफ प्रदर्शन किया और युवती की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठायी।

पुलिस उपाधीक्षक वी के गौतम ने कहा कि आरोपी साजिद (43) और उसके भतीजे कय्यूम के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने और युवती की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने कहा कि साजिद शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Alleged kidnapping of girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे