योगी आदित्यनाथ होली बाद ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, कल पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष से करेंगे मुलाकातः सूत्र

By अनिल शर्मा | Updated: March 12, 2022 11:03 IST2022-03-12T10:48:08+5:302022-03-12T11:03:50+5:30

 भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। प्रदेश में भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

up acting cm yogi adityanath to visit delhi 13 march swearing ceremony take place after holi | योगी आदित्यनाथ होली बाद ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, कल पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष से करेंगे मुलाकातः सूत्र

योगी आदित्यनाथ होली बाद ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, कल पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष से करेंगे मुलाकातः सूत्र

Highlightsभाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर होंगे जहां वह पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगेसूत्रों के मुताबिक होली बाद योगी आदित्यानाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में शानदार जीते के बाद यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर होंगे। योगी आदित्यनाथ यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि होली बाद नए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम की नियुक्ति और राज्य स्तर पर बीजेपी की सांगठनिक कमान में संभावित बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

गौरतलब है कि  भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। प्रदेश में भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर करीब एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सात हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गये।  राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है।

सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित कर दिया है।

 

Web Title: up acting cm yogi adityanath to visit delhi 13 march swearing ceremony take place after holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे