UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4814 नये मामले आये सामने, मृतकों का आंकडा पहुंचा 2393

By भाषा | Updated: August 15, 2020 20:17 IST2020-08-15T20:17:18+5:302020-08-15T20:17:18+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में अबतक 2393 लोगों की मौत हो गयी है।

UP: 4814 new cases of corona infection have come up in Uttar Pradesh, the death toll reached 2393 | UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4814 नये मामले आये सामने, मृतकों का आंकडा पहुंचा 2393

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 1, 50, 061 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 671 मामले लखनऊ में सामने आये जबकि गोरखपुर से 310, कानपुर नगर से 250 मामले सामने आए।कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 295 मौतें कानपुर नगर में हुईं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4814 नये मामले सामने आये जबकि 58 और मरीजों की मौत होने के साथ शनिवार को मृतकों का आंकडा 2393 पहुंच गया । स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 4814 नये मामले सामने आये।

इस संक्रमण की वजह से राज्य में अबतक 2393 लोगों की मौत हो गयी । फिलहाल उपचाराधीन मरीज 51, 437 हैं जबकि 96, 231 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं । प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 1, 50, 061 मामले सामने आ चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 14 मरीजों की मौत राजधानी लखनउ में हुई।

सहारनपुर में पांच, कानपुर नगर में चार तथा वाराणसी और प्रयागराज में तीन तीन मरीजों की जान चली गयी। बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 671 मामले लखनऊ में सामने आये जबकि गोरखपुर से 310, कानपुर नगर से 250, प्रयागराज से 203 और बरेली से 177 नये मरीज सामने आये।

बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 295 मौतें कानपुर नगर में हुईं । लखनउ में 200, मेरठ में 122, वाराणसी में 119 और आगरा में 102 मौतें इस संक्रमण के चलते हो चुकी हैं। 

Web Title: UP: 4814 new cases of corona infection have come up in Uttar Pradesh, the death toll reached 2393

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे