Kashi Vishwanath मंदिर को PM Modi की मां के वजन के बराबर 37 किलो सोने से मढ़ा, जानें किस नमो फैन ने चमकाया मंदिर

By आजाद खान | Updated: March 3, 2022 11:05 IST2022-03-03T09:43:45+5:302022-03-03T11:05:31+5:30

जानकारी के मुताबिक, यह श्रद्धालु पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है इसलिए उसने इस तरीके का दान दिया है।

UP 37 kg gold equal weight PM Modi mother Heeraben Modi Kashi Vishwanath temple varanasi know Namo fan made temple shine | Kashi Vishwanath मंदिर को PM Modi की मां के वजन के बराबर 37 किलो सोने से मढ़ा, जानें किस नमो फैन ने चमकाया मंदिर

Kashi Vishwanath मंदिर को PM Modi की मां के वजन के बराबर 37 किलो सोने से मढ़ा, जानें किस नमो फैन ने चमकाया मंदिर

Highlightsएक श्रद्धालु ने पीएम मोदी के मां की वजन के बराबर सोना दान दिया है।उसने यह दान काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया है।श्रद्धालु ने अपनी पहचान गोपनीय रखी है।

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में एक श्रद्धालु ने पीएम मोदी के मां के वजन के बराबर सोना दान दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह श्रद्धालु पीएम मोदी का बड़ा फैन है और यह दक्षिण भारत का रहने वाला है। जब इस श्रद्धालु की पहचान करने की कोशिश की गई तो पता चला कि उसने अपने पहचान को गोपनीय रखा है। आपको बता दें कि मंदिर की दीवारों में सोना मढ़ने के बाद उसके अभिषेक के लिए सबसे पहले पीएम मोदी ही पहुंचे थे। काशी विश्वनाथ मंदिर की दीवारों पर सोना मढ़ने से एक तरफ मंदिर जहां सुंदर लग रहा है वहीं इससे श्रद्धालु भी बहुत खुश हैं। 

37 किलो सोना से बना है मंदिर का गर्भगृह

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण भारत के इस श्रद्धालु ने काशी विश्वनाथ मंदिर में 37 किलो सोना दान दिया है। इस सोने की वजन पीएम मोदी की मां हीराबेन के वजन के बराबर है। इस सोने को मंदिर के गर्भगृह में मढ़वाया गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु ने करीब 3 महीने पहले ही मंदिर का दौरा किया था और मंदिर प्रशासन से पूछा था कि गर्भगृह की दीवारों पर कितना सोना लगेगा। इसके बाद उसने अपनी पहचान न बताने के शर्त पर ही मंदिर में सोना दान देने की बात कही थी। 

ऐसे पहुंचाई गई थी सोने की प्लेट

बताया जा रहा है कि मंदिर तक सोने की प्लेट एक ट्रक द्वारा पहुंचाया गया है। इसके लिए दिल्ली की एक संस्था की मदद ली गई थी। आपको बता दें कि इसके बाद अब केवल स्वर्ण शिखर से नीचे बचे हिस्सों और चौखट को सोने में बदलने की जरूरत है जिसमें करीब 24 किलो सोना और लगेगा। इसके लिए भी महाशिवरात्रि के बाद काम शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Web Title: UP 37 kg gold equal weight PM Modi mother Heeraben Modi Kashi Vishwanath temple varanasi know Namo fan made temple shine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे