लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी पिछले 24 घंटों में 1346 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केस 9514 है।
इसके अलावा, यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 19627 है, इसके अलावा, अभी तक 827 लोगों की मृत्यु हुई है।
उत्तर प्रदेश में कल (सोमवार) तक कोरोना संक्रमण के 30329 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में अब तक कुल 922049 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक (खबर लिखे जाने तक) यूपी में कोरोना संक्रमण से 28636 लोग संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा, यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में धारा 188 के अंतर्गत 85000 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 219995 लोगों को नामजद किया गया है। अब तक लगभग 61000 वाहन सीज़ और 40 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि वसूली गई है।
देश में अब तक कोरोना की चपेट में 7.19 लाख से ज्यादा लोग-
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस दौरान राहत की बात है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 61.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में अब तक एक करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और देशभर में 1115 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 439947 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और यह कोविड-19 के एक्टिव केस से 180390 ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 61.13 प्रतिशत हो गया है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 719665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20160 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। भारत में अब तक 439947 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र से सामने आए हैं सबसे ज्यादा केस, मामले 2 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 211987 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 9026 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 115262 लोग ठीक हो चुके हैं और 87699 एक्टिव केस मौजूद हैं।