उप्र: अगवा की गईं 12 लड़कियों को मुक्त कराया गया

By भाषा | Updated: December 9, 2021 13:29 IST2021-12-09T13:29:15+5:302021-12-09T13:29:15+5:30

UP: 12 abducted girls rescued | उप्र: अगवा की गईं 12 लड़कियों को मुक्त कराया गया

उप्र: अगवा की गईं 12 लड़कियों को मुक्त कराया गया

मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा की गई 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत छुड़वाया गया है।

शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैराना तथा आदर्श मंडी पुलिस थाने में चार-चार, कांधला, थाना भवन, बाबरी और गढ़ी पुख्ता में एक-एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान करने, उनका पता लगाने, छुड़वाने और उनके पुनर्वास के लिए सितंबर 2014 में 'ऑपरेशन स्माइल' शुरू किया था।

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: 12 abducted girls rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे