उप्र: गाजियाबाद में शव छीनने की कोशिश करने को लेकर भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2021 00:36 IST2021-10-03T00:36:44+5:302021-10-03T00:36:44+5:30

UP: 10 Bhim Army workers arrested for trying to snatch dead body in Ghaziabad | उप्र: गाजियाबाद में शव छीनने की कोशिश करने को लेकर भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार

उप्र: गाजियाबाद में शव छीनने की कोशिश करने को लेकर भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 26 वर्षीय एक दलित युवक का शव उसके रिश्तेदारों से छीनने का प्रयास करने के आरोप में शनिवार को भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। वे लोग इस पर कथित तौर पर राजनीति करना चाहते थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि युवक के परिवार की मांग प्रशासन द्वारा पहले ही मान ली गई थी और परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रदर्शन करने के मकसद से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ''युवक के शव को छीनने की कोशिश की।''

राजा ने कहा कि करीब ढाई महीने पहले राहुल नाम के युवक को तीन लोगों ने लाठियों और लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा था और उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। राहुल लोनी पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत संगम विहार इलाके में रहता था।

उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों आरोपियों- अंकित, पूजन और मोनू- को गिरफ्तार कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: 10 Bhim Army workers arrested for trying to snatch dead body in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे