यूएनएससी: भारत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:27 IST2021-08-05T21:27:29+5:302021-08-05T21:27:29+5:30

UNSC: India holds signing event on maritime security, counter-terrorism measures | यूएनएससी: भारत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा

यूएनएससी: भारत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा

नयी दिल्ली, पांच अगस्त संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों और शांतिरक्षक अभियानों पर जोर देते हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारत, अगस्त महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अगस्त को यूएनएससी में समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा की वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता करेंगे। इसका विषय ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना--अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव के लिए एक मामला’ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अध्यक्षता के तहत, हम अपने चुने हुए तीन मुख्य क्षेत्रों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं: समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षक अभियान और आतंकवाद रोधी उपाय। ’’

बागची ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब एक भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य दो मुख्य क्षेत्रों पर, हमारी योजना विदेश मंत्री की अध्यक्षता में शारीरिक उपस्थिति वाली बैठक करने की है। ’’

भारत एक जनवरी से दो साल के लिए यूएनएससी का अस्थायी सदस्य है। अस्थायी सदस्य के तौर पर यूएनएससी में भारत का यह सातवां कार्यकाल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UNSC: India holds signing event on maritime security, counter-terrorism measures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे