पाक को झटकाः आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने दिया भारत का साथ, UNSC ने की पुलवामा हमले की निंदा

By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 22, 2019 09:03 IST2019-02-22T09:02:26+5:302019-02-22T09:03:58+5:30

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र की 15 शक्तिशाली देशों की इस इकाई ने अपने बयान में पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया।

UNSC condemns Pulwama terror attack, names Jaish, China is member | पाक को झटकाः आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने दिया भारत का साथ, UNSC ने की पुलवामा हमले की निंदा

पाक को झटकाः आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने दिया भारत का साथ, UNSC ने की पुलवामा हमले की निंदा

Highlights संयुक्त राष्ट्र की 15 शक्तिशाली देशों की इस इकाई ने अपने बयान में पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया।इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है।इससे पहले चीन ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग के रास्ते में रोड़ा अटकाया है।

संयुक्त राष्ट्र, 21 फरवरीः पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की भारत की कोशिशें रंग ला रही हैं। गुरुवार को चीन ने भी भारत का साथ देकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र की 15 शक्तिशाली देशों की इस इकाई ने अपने बयान में पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया।

इस परिषद में चीन वीटो क्षमता वाला स्थायी सदस्य है। उसने पूर्व में भारत द्वारा सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग के रास्ते में रोड़ा अटकाया है।

यूएनएससी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्य 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में जघन्य और कायरान तरीके से हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें भारत के अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे और इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।' बयान में आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरों में से एक बताया गया है।


इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। सुरक्षा परिषद ने इस घटना के अपराधियों, षडयंत्रकर्ताओँ और उन्हें धन मुहैया कराने वालों को ‘इस निंदनीय कृत्य’ के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने और न्याय के दायरे में लाने की जरूरत को रेखांकित किया।

हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहीं भी पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद या मसूद अजहर का जिक्र नहीं किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'चीन को आत्मघाती आतंकी हमले के बारे में जानकर बेहद दुःख हुआ। हम घायलों और शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम हर प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पड़ोसी देश साथ आएंगे और क्षेत्र में शांति की स्थापना की दिशा में सहयोग करेंगे।'

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: UNSC condemns Pulwama terror attack, names Jaish, China is member

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे