उन्नाव रेप कांडः एनसीडब्ल्यू ने निष्पक्ष और त्वरित जांच की अपील की

By भाषा | Updated: July 29, 2019 14:57 IST2019-07-29T14:57:15+5:302019-07-29T14:57:15+5:30

आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह को नोटिस भेजकर कहा है, ‘‘ आयोग इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। इस मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित जांच तथा गुनाहगार के लिए उपयुक्त कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है ।’’ नोटिस में कहा गया है, ‘‘ आयोग की मांग है कि उसे जांच के हर चरण से अवगत कराया जाए।’’ 

Unnao Rape Kand: NCW appeals for fair and quick investigation | उन्नाव रेप कांडः एनसीडब्ल्यू ने निष्पक्ष और त्वरित जांच की अपील की

पुलिस के अनुसार उसकी मौसी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

Highlightsआयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि एनसीडब्ल्यू की एक टीम मंगलवार को उन्नाव में पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मिलने जाएगी।टीम जांच का ब्योरा जानने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक बैठक भी करेगी।

एक दुर्घटना में उन्नाव बलात्कार पीड़िता के गंभीर रूप से घायल होने के अगले दिन राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलात्कार कांड की स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित जांच की अपील की जिसमें भाजपा का एक विधायक आरोपी है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि एनसीडब्ल्यू की एक टीम मंगलवार को उन्नाव में पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मिलने जाएगी। टीम जांच का ब्योरा जानने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक बैठक भी करेगी।

पुलिस के मुताबिक रविवार को बलात्कार पीड़िता, उसकी चाची और मौसी अपने वकील महेंद्र के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार को मुलाकात करने जा रही थीं। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में वे दुर्घटना के शिकार हो गये थे।

पुलिस के अनुसार उसकी मौसी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था जबकि अन्य को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया था। बलात्कार कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह को नोटिस भेजकर कहा है, ‘‘ आयोग इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। इस मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित जांच तथा गुनाहगार के लिए उपयुक्त कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है ।’’ नोटिस में कहा गया है, ‘‘ आयोग की मांग है कि उसे जांच के हर चरण से अवगत कराया जाए।’’ 

Web Title: Unnao Rape Kand: NCW appeals for fair and quick investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे