उन्नाव यौन हिंसा पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- भगवान राम भी आ जाएं तो रेप रोकना असंभव
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 8, 2018 09:58 IST2018-07-08T09:58:30+5:302018-07-08T09:58:30+5:30
देश में एक ओर जहां रेप, गैंगरेप की घटनाओं से जनता में गुस्सा में है वहीं बीजेपी के एक विधायक ने विवादित बयान देकर इस मामले में आग में पेट्रोल डालने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटनाओं को लेकर कहा है कि अगर भगवान राम भी आ जाए तो ये घटनाए रुक नहीं सकती।

उन्नाव यौन हिंसा पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- भगवान राम भी आ जाएं तो रेप रोकना असंभव
उन्नाव/लखनऊ। देश में एक ओर जहां रेप, गैंगरेप की घटनाओं से जनता में गुस्सा में है वहीं बीजेपी के एक विधायक ने विवादित बयान देकर इस मामले में आग में पेट्रोल डालने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटनाओं को लेकर कहा है कि अगर भगवान राम भी आ जाए तो ये घटनाए रुक नहीं सकती।
यौन उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इस तरह रेप की घटनाओं पर नियंत्रण संभव नहीं है। यह बयान सुरेंद्र सिंह ने उन्नाव की यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में बात करते हुए दिया है।
सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो यह घटना (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है। यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है।' उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में संस्कार को बढ़ावा देना होगा, सरकारी संविधान से नहीं।'