लाइव न्यूज़ :

अनलॉक 4: मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बाजारों को सोमवार, मंगलवार को बंद रखने का आदेश लिया वापस

By भाषा | Updated: August 31, 2020 05:14 IST

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) कोई लॉकडाउन नहीं लगाएंगी।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी आदेश को वापस ले लिया है।देशभर में विभिन्न राज्य सरकारों ने छिटपुट और सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू किये थे।इससे पहले 21 अगस्त को राज्य सरकार ने कहा था कि जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालय और दुकानों को छोड़कर सभी कार्यालय एवं दुकानें सप्ताहांत में बंद रहेंगी।

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी किये जाने के बाद हरियाणा सरकार ने शहरी इलाकों में बाजारों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का अपना आदेश रविवार को वापस ले लिया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक-4’ दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार से विचार-विमर्श किए बिना राज्य, निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर किसी तरह का स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं कर सकते।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘‘अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर (निषद्ध क्षेत्रों के बाहर) कोई लॉकडाउन नहीं लगाएंगी। इसलिए हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद करने के लिए 28 अगस्त को जारी आदेश को वापस ले लिया है।

अत: अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा।’’ देशभर में विभिन्न राज्य सरकारों ने छिटपुट और सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू किये थे। इससे पहले 28 अगस्त को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए आदेश दिया था कि शहरों में मॉल और बाजारों में दुकानें सप्तांत के बजाय सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी।

हालांकि पहले बाजारों और मॉल को सप्ताहांत में बंद रखने का आदेश दिया गया था। यह आदेश हालांकि जरूरी सामान की बिक्री करने वाली और जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाली दुकानों के लिए नहीं था। 28 अगस्त को संशोधित निर्देश सरकार के उस आदेश के एक सप्ताह बाद आया था जिसमें कहा गया था कि पूरे राज्य में कार्यालय और दुकानें सप्ताहांत में बंद रहेंगी।

इससे पहले 21 अगस्त को राज्य सरकार ने कहा था कि जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालय और दुकानों को छोड़कर सभी कार्यालय एवं दुकानें सप्ताहांत में बंद रहेंगी। रविवार शाम की स्थिति के अनुसार हरियाणा में कोविड-19 के कुल 63,282 मामले थे और अब तक 682 मरीजों की मौत हुई हैं। इस बीच राज्य सरकार ने अनलॉक-4 दिशानिर्देश को लागू करने के लिए आदेश जारी किये।

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार ये आदेश 30 सितम्बर तक लागू रहेंगे। दिशानिर्देशों के अनुसार स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थानों को छोड़कर निषिद्ध क्षेंत्रों के बाहर सभी गतिविधियों को अनुमति होगी। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक छात्रों के लिए और नियमित कक्षा गतिविधि के लिए बंद रहेंगे। हालाँकि, ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्वैच्छिक आधार पर, केवल निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है। बयान में कहा गया है, ‘‘यह उनके माता-पिता / अभिभावकों की सहमति के अधीन होगा और 21 सितंबर से प्रभावी होगा, जिसके लिए केंद्र द्वारा एसओपी जारी किया जाएगा।’’

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआईएस), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राज्य कौशल विकास मिशन या भारत सरकार या राज्य सरकार के अन्य मंत्रालयों के साथ पंजीकृत लघु प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल या उद्यमिता प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी। इसे 21 सितम्बर से अनुमति दी जाएगी जिसके लिए एसओपी केंद्र द्वारा जारी की जाएगी।

100 व्यक्तियों वाले सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों को 21 सितंबर से अनुमति होगी। हालांकि इस दौरान मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइटर आदि की उपलब्धता अनिवार्य होगी।

हालाँकि, 20 सितम्बर तक विवाह से संबंधित समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी और अंतिम संस्कार या अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रमों में व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। 20 सितम्बर के बाद 100 व्यक्तियों की सीमा लागू होगी।

बयान के अनुसार सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और इसी तरह के स्थान बंद रहेंगे। हालांकि 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी। निषिद्ध क्षेत्रों में 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा।  

टॅग्स :हरियाणाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा