अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर
By भाषा | Updated: February 19, 2021 14:24 IST2021-02-19T14:24:21+5:302021-02-19T14:24:21+5:30

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन बच्चों की मौत, एक गंभीर
खंडवा (मप्र), 19 फरवरी मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर फिफरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के पुनासा चौकी अंतर्गत हुई।
पुनासा चौकी प्रभारी सूरा परते ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान शिवा (14), अर्जुन (12) एवं कड़वा (11) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा इस हादसे में विष्णु (14) नामक किशोर गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे उपचार के लिए खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।