अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:23 IST2021-10-28T18:23:11+5:302021-10-28T18:23:11+5:30

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
जींद, 28 अक्टूबर हरियाणा के जींद जिले के करसिंधू गांव के निकट अज्ञात वाहन ने एक साइकिल को टक्कर मार जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
उचाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सतपाल के रूप में की गयी है जो राजमिस्त्री का कार्य करता था।
उन्हेंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।