सुलतानपुर (उप्र), आठ अगस्त उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर दिया।
धम्मौर के थानाअध्यक्ष सीताराम यादव ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात लगभग 12 से दो बजे के बीच क्षेत्र के हाजी पट्टी गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुस कर हमला कर दिया। इस घटना में अब्दुल नबी खान (20) की मौत हो गई और उसका भाई आखिर खान घायल हो गया।
घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि खान परिवार की किसी से न कोई दुश्मनी थी और न ही कोई लूट हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।