लाइव न्यूज़ :

परिसरों में कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं विश्वविद्यालय एवं संस्थान

By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:35 IST

Open in App

(गुंजन शर्मा)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई देशभर के विश्वविद्यालय एवं संस्थान ‘‘हरित विद्युत उत्पादकों’’ से बिजली खरीदने से लेकर परिसर में परिवहन के लिए केवल सौर संचालित वाहनों को अनुमति देने और अपशिष्ट उपचार संयंत्र स्थापित करने समेत कई कदम उठाकर अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

पेरिस जलवायु समझौते की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर, 12 प्रमुख विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपतियों ने अपने परिसरों में कार्बन तटस्थता लक्ष्य हासिल करने का खाका तैयार करने के लिए ‘‘नॉट जीरो, नेट जीरो’’ (शून्य नहीं, शुद्ध शून्य) नामक स्वैच्छिक संकल्प लिया था। तब से 250 से अधिक विश्वविद्यालय और संस्थान इस पहल में शामिल हो चुके है।

इस दिशा में नेतृत्व करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, अपने कार्बन उत्सर्जन को 50 प्रतिशत से अधिक कम करने वाला केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित पहला प्रौद्योगिकी संस्थान बन गया है।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, ‘‘मुक्त पहुंच के माध्यम से हरित ऊर्जा प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण पहल है जिसे हमने हाल के दिनों में स्वच्छ जलवायु के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए शुरू किया है। ऐसे कई सक्रिय कदमों के माध्यम से, हम निकट भविष्य में हरित बिजली खरीद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजनाओं को पूरा करने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विद्युत अधिनियम 2003 में खुली पहल के प्रावधानों ने आईआईटी दिल्ली जैसे बिजली के बड़े उपभोक्ताओं के लिए द्विपक्षीय अनुबंधों या ऊर्जा विनिमय के माध्यम से अपनी पसंद के जनरेटर (बिजली उत्पादकों) से बिजली खरीदना संभव बना दिया है। हमने हरित ऊर्जा के स्रोत की पहचान करने के लिए एक कारोबारी के रूप में पीटीसी इंडिया लिमिटेड को शामिल करके इन प्रावधानों का उपयोग अपने लाभ के लिए किया है। हरित विद्युत उत्पादकों से दो मेगावाट बिजली खरीदना सालाना लगभग 14,000 टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन समाप्त करने के बराबर है।’’

टीईआरआरई (पर्यावरण के लिए प्रौद्योगिकी, शिक्षा, अनुसंधान और पुनर्वास) नीति केंद्र के अध्यक्ष राजेंद्र शेंडे ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने अपनी नवीनतम 'उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट' में कहा है कि 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के तहत किये गए वादों को पूरा करने के लिये देशों ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं और इसलिए यह जरूरी है कि देश आगामी 30 से 40 साल में ‘‘शुद्ध शून्य उत्सर्जन’’ का लक्ष्य हासिल करें।

उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय परिसरों में 'नॉट जीरो नेट जीरो' शुरू करने से ज्यादा प्रभावी कोई कदम नहीं है।"

कार्बन उत्सर्जन कम करने की कोशिशों के तहत आईआईटी मंडी में एक सक्रिय हरित समिति का गठन किया गया है, जो परिसर में सभी हरित गतिविधियों का प्रबंधन करती है।

आईआईटी मद्रास के परिसर में एक पूरी तरह से स्वचालित केंद्रीकृत चार एमएलडी-क्षमता वाला अवजल शोधन संयंत्र (एसबीआर तकनीक + यूएफ + ओजोनेशन) है, जो अवजल का 100 प्रतिशत शोधन करता है।

आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कहा, "हमने छतों पर अधिकतम संभव सौर पैनल स्थापित किए हैं। हमारे परिसर में लगभग 45,000 पेड़ हैं, लेकिन हमने यह गणना नहीं की है कि वे कितना कार्बन अवशोषित करते हैं और वे ग्रिड से हमारी बिजली की खपत और ईंधन के हमारे उपयोग की कितनी क्षतिपूर्ति करते हैं। हालांकि परिसर में ईंधन का बहुत कम इस्तेमाल होता है, क्योंकि छात्र ईंधन से संचालित वाहन इस्तेमाल नहीं करते। परिसर में हमारे छात्र ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत