बैंकों के विलय के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों का मंगलवार को विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 9, 2018 03:58 IST2018-10-09T03:58:40+5:302018-10-09T03:58:40+5:30

आल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचालम ने कहा, ‘‘मंगलवार को कार्यालय समय समाप्त होने के बाद धरना दिया जाएगा।

Unions protest against mergers of banks on Tuesday | बैंकों के विलय के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों का मंगलवार को विरोध प्रदर्शन

बैंकों के विलय के खिलाफ कर्मचारी यूनियनों का मंगलवार को विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के महासंघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों... बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। एक यूनियन नेता ने सोमवार को यह कहा।

आल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचालम ने कहा, ‘‘मंगलवार को कार्यालय समय समाप्त होने के बाद धरना दिया जाएगा। हमारे सभी यूनियनों से आग्रह है कि वे नौ अक्टूबर को सभी राज्यों की राजधानी तथा अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन करें।’’ यह विरोध प्रदर्शन सरकार के बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय प्रस्ताव के खिलाफ है।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के तत्वाधान में इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। एआईबीईए के एक बयान के अनुसार यह समझा जाता है कि इन तीनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और इसमें आगे कदम बढ़ाया जा सकता है।

बयान के अनुसार इस बारे में यूएफबीयू की 29 सितंबर 2018 को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी और विरोध प्रदर्शन का निर्णय किया गया है। एआईबीईए ने कहा कि यूएफबीयू की 12 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बैठक में मुद्दे पर फिर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर निर्णय किया जाएगा।

Web Title: Unions protest against mergers of banks on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे