दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए संघ के संगठन मंत्री लापता

By भाषा | Updated: December 14, 2021 20:04 IST2021-12-14T20:04:19+5:302021-12-14T20:04:19+5:30

Union organization minister missing from Delhi to Dehradun | दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए संघ के संगठन मंत्री लापता

दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए संघ के संगठन मंत्री लापता

देहरादून, 14 दिसंबर दिल्ली से करीब एक सप्ताह पहले देहरादून के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन मंत्री सुकुमार सत्यनारायण कारे उत्तराखंड में लापता हो गए हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

कारे की गुमशुदगी के बारे में यहां जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है । जीआरपी से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के रहने वाले कारे आठ दिसंबर को शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाडी से दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंचे ।

जीआरपी के पुलिस थानाध्यक्ष टीएस राणा ने बताया कि उनकी आखिरी लोकेशन देवप्रयाग की मिली है जहां उन्होंने कुछ दिन गुजारे थे ।

हरिद्वार जंक्शन से मिले सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सीधे देहरादून आने की बजाय वह रास्ते में हरिद्वार में ही उतर गए और वहां से उन्होंने देवप्रयाग के लिए बस पकड ली ।

देहरादून में संघ के उनके सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आखिरी बार 10 दिसंबर को फोन किया था और तब वह देवप्रयाग के किसी प्राचीन मंदिर में थे । तब उन्होंने यह भी पूछा था कि उन्हें ऋषिकेश के लिए बस कब मिलेगी ।

संघ नेता की तलाश में जीआरपी की एक टीम ऋषिकेश पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union organization minister missing from Delhi to Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे